प्रांतीय वॉच

ऑफलाईन क्लास के दौरान थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर से की गई विद्यार्थियों की सेहत जांच

Share this

धमतरी : कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है। ऐसे में शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाई अनवरत जारी रखने के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाईन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह के शाला विकास समिति व पालकों से सहमति लेकर आफलाइन क्लास कक्षा नवमीं एवं दसवीं की कक्षाएं संचालित की जा रही है, जहां विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है, परिणामतः 90 प्रतिशत छात्र-छात्रायें सामुदायिक भवन मंे उपस्थित होकर लाभन्वित हो रहे हैं। पढ़ई तुंहर द्वार के तहत व्याख्याता श्री प्रदीप कुमार साहू कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर, सेनेटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लास संचालित कर रहे हैं। बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रविवार 27 सितम्बर को ऑफलाइन क्लास के दौरान सभी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सम्पर्करहित इंफ्रारेड थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर व फिंगर पल्स ऑक्सीमीटर की सहायता से सेहत की जाँच भी की गई। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का हार्ट बिट व ऑक्सीजन की मात्रा, शरीर का तापमान स्वस्थ व स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से सही पाया गया। पोटियाडीह में संचालित कर रहे इस सराहनीय कार्य से आस-पास के शिक्षक प्रभावित होकर चल रही ऑफलाईन क्लास से रूबरू होकर ऑफ लाईन की सराहना की। इसके अलावा ग्राम पंचायत पोटियाडीह द्वारा विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क मास्क, साबुन, सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *