देश दुनिया वॉच

Pushpa BO Collection : 3 हफ्ते से थिएटर्स पर राज कर रही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’, कमाई में हुआ खूब इजाफा

Share this

अल्लू अर्जुन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ ने हर तरफ अपने झंडे गाड़ दिए हैं। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार कमाई करने में लगी हुई है। 3 हफ्तों से स्क्रीन्स पर जमी हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।वहीं अब फिल्म पुष्पा ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है। 7 जनवरी को फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में माना जा रहा है कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। बता दें, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’  ने अब तक की इतनी कमाई

फिल्म को 5 भाषाओं में ग्लोबली रिलीज किया गया था। फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अभी भी फिल्म को ‘वर्ड ऑफ माउथ’ का फायदा मिल रहा है, दर्शक फिल्म देखने के बाद हर जगह ‘पुष्पा’ की तारीफ कर रहे हैं। तरण आदर्श ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा- ‘अपने तीसरे हफ्ते में चल रही ‘पुष्पा’ हिंदी में भी धमाल मचा रही है। सुपरर्ब ट्रेंडिंग-पहले हफ्ते में फिल्म ने कमाए-26.89 करोड़, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने कमाए 20.20 करोड़। तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन रहा- 212.10 करोड़ रुपए (5 दिन)।’

हिंदी बेल्ट के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी बजा ‘पुष्पा’ का डंका

तरण आदर्श ने ये भी बताया कि साउथ की ये धमाकेदार हिंदी बेल्ट में तो शानदार प्रदर्शन कर ही रही है वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में भी बहुत पसंद की जा रही है। तरण आदर्श ने आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- ‘खासकर कि महाराष्ट्र में फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है। तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 3.50 करोड़, शनिवार को फिल्म ने 6.10 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने कमाए 6.25 करोड़ रुपए, सोमवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए कलेक्ट किए। मंगलवार को फिल्म ने जुटाएअ- 2.50 करोड़। फिल्म की हफ्ते भर की टोटल कमाई-68.19 करोड़ रुपए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *