देश दुनिया वॉच

देश मे ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत… संक्रमण से उबरने के बाद उदयपुर के शख्स की हुई मौत…

Share this

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण से पहली मौत का मामला राजस्थान से सामने आया है. राज्य के उदयपुर जिले में ओमिक्रॉन संक्रमित 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से मौत माना है.
बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से मरने वाले उदयपुर के बुजुर्ग की 15 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
ओमिक्रॉन से भारत में पहली मौत की पुष्टि
डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग को मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी कई बीमारियां पहले से थी. कोविड संक्रमित होने के बाद बुजुर्ग के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे जिसके बाद 21 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी.
25 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पता चला
चिकित्सा विभाग के मुताबिक जीनोम सिक्वेंसिंग के परिणाम 25 दिसंबर को मिले जिसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई. वहीं बुजुर्ग ने इसके 6 दिन बाद यानि 31 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया. बताया यह भी जा रहा है कि बुजुर्ग को दोनों टीके लगे थे.
पहले बताया पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई मौत
उदयपुर के बुजुर्ग की मौत पर उदयपुर डिवीजन के सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने इससे पहले बताया था कि मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है. वहीं बुजुर्ग की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है.
इसके साथ ही 21 और 22 दिसंबर को बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. खराड़ी ने आगे बताया कि उन्हें डायबिटीज और हायपरटेंशन और हाइपोथॉइरोडिज्म था जिसके कारण वायरस शरीर पर अलग तरह से असर करता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *