देश दुनिया वॉच

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए केस, 8 की मौत

Share this

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर तेजी पकड़ी है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 10 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 8 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 11 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,121 हो गया है। राजधानी में पिछले 24 घण्टे में कुल 2239 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 11.88 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घण्टे में 10,665 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 782 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 103 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 610 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। साथ ही 551 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 140 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 22 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *