प्रांतीय वॉच

दुर्ग : आज से सभापति संभालेंगे अपना कार्यभार

Share this
दुर्ग : नोवल कोरोना  संक्रमण पाजिटिव आने के बाद नगर  पालिक निगम दुर्ग के सभापति राजेश यादव जी  17 दिनों का होम क्वारेंटाईन में चले गये थे । इस दौरान उन्होंने घर में रहकर ही चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया 17 दिनों के बाद पुन: जांच कराए जाने पर कोरोना  नेगेटिव होने की जानकारी चिकित्सकों द्वारा दिया गया ।  जिसके बाद सभापति राजेश यादव आज 28 सितंबर से अपने दायित्व का निर्वहन करने कार्यालय में उपस्थित हुए आज से वे अपना कार्यभार संभालेंगे । उल्लेखनीय है कि  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 17 दिन क्वारेंटाईन में रहने के  बाद  पुनः जांच कराया गया  जिसमें रिपोर्ट  नेगेटिव आई है ।  सभापति श्री यादव ने शहर की आम जनता शुभ — चिंतकों प्रशंसकों सम्मानीय और आदरणीय बड़े बुजुर्गों से कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान मेरी कुशलता स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं ।  मैं आप लोगों के स्नेह  और दया से मैं अपने दायित्व को निभाने आज से कार्य पर उपस्थित हो गया हूं । उन्होनें आम जनता से अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति सामान्य सर्दी खांसी बुखार पर लापरवाही न करें लक्षण दिखने पर तत्काल जिला अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं । उन्होने कहा संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं को आगे आना होगा, इसके लिए वे सैनिटाइज का उपयोग बार-बार करें, बाहर से आने के बाद हाथ अवश्य धोएं,अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने काढ़ा,दूध में हल्दी डालकर अवश्य पीएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करे, सामाजिक दूरियाॅ बनाकर रखें, और मास्क अवश्य लगाएं ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *