रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. सीएम भूपेश ने जनता से जुड़ी सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी. सीएम भूपेश बघेल बैठक में मौजूद अधिकारियों से कार्यों का लेखा-जोखा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- प्रदेश में राशन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा। एपीएल नागरिकों का भी राशन कार्ड बनेगा। समय सीमा में कार्यवाही होगी।
छत्तीसगढ़ में एपीएल नागरिकों का भी बनेगा राशन कार्ड…सीएम बघेल ने दिए निर्देश
