रायपुर। सीएम भूपेश बघेल मुख्य सचिव समेत समस्त प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में जनता से जुड़ी सरकार की प्रमुख योजनाओं की गहन समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी मंत्रीगणों से अपने-अपने प्रभार के जिलों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हर संभव प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे विश्व एवं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि चिन्ताजनक है। उन्होंने मंत्रीगणों को अपने प्रभार वाले जिलों के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की अतिशीघ्र वर्चअल बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है।
महत्वपूर्ण बैठक शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे अधिकारियों से कार्यों का लेखा-जोखा
