रायपुर : राजधानी रायपुर के कुछ होटल व बार में मंत्रियों व अधिकारियों के संरक्षण में लॉकडाउन के दौरान खुले आम पार्टी, शराब की अवैध बिक्री व हुक्का बार में जुआ, सट्टा चल रहा है। ऐसे प्रभावशाली लोगों पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कोरोना संक्रमणकाल के दौरान बीमारी की रोकथाम के लिए राजधानी में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान आम व समान्य आदमी ने शासन के फैसले का स्वागत करते हुए घर से बाहर नहीं निकले, लेकिन प्रभावशाली धनान्य वर्ग सत्तारूढ़दल के पदाधिकारी व व्यापारी वर्ग ने शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई। अपने आप को मंत्रियों का करीबी बताकर हॉटल-बार खुले रखना बताया जा रहा है, कि कुछ लोगों ने थाना प्रभारी से सेटिंग कर हॉटल खोलकर अवैध तरीके से प्रतिबंधित सामानों की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर बारिकी से नजर रखने वालों का कहना है कि राजधानी के चिन्हित हॉटल, बार में नशेडिय़ों को सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे लोगों का नाम और पता राजधानी का बच्चा-बच्चा बता सकता है। दूसरी तरफ कुछ हॉटल संचालक बड़े अधिकारियों का हवाला देकर अपना कारोबार कर रहे। इस सबसे सत्तारूढ़ पार्टी की छवि खराब तो हो रही है वहीं पुलिस की छवि भी खराब हो रही है।
- ← कलम की ताकत को दबाने का किया जा रहा है प्रयास : आफ़ताब आलम
- किसान बिल : पंजाब-हरियाणा में विरोध जारी, धरने पर बैठे अमरिंदर सिंह →