लोरमी: परोपकार ही कर्म की पूंजी हैं यह कार्य बहुत ही नेक माना गया है इसी उद्देश्य को लक्ष्य में रखते हुए सभी दानदाताओ के सहयोग से लोरमी युवाओं की समाजसेवी टीम नारायण सेवा संस्थान लोरमी ने जरूरत मन्द लोगों को ठंड से बचाने के लिए साल कम्बल वितरित किया टीम के संयोजक मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में यह पूण्य का काम सभी दानदाताओ के सहयोग से किया गया है 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक साल कम्बल बाँटने का काम किया जायेगा इस दौरान निर्धन बेसहारा जरूरत मन्द लोगों की मदद की जायेगी। इस काम में पूनम सोनी, नीलेश दुबे, दुर्गेश राजपूत, पंकज, विक्की ,सत्या, मनीष, छत्रपाल, विनोद, अजय, शुबेस, गणेश, हितेश एवं अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
जरूरत मन्द लोगों को दिये कम्बल
