भालुखोंद्रा ,लोरमी/ कोरोना की तीसरी लहर के संकेत के बाद क्षेत्र में सोमवार को पहली बार बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। सभी स्कूलों में किशोरों एवं किशोरियों को वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है। शासकीय हाईस्कूल भालूखोंदरा में अध्ययनरत सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाया गया।
टीकाकरण शिविर में प्रथम दिवस शाला में अध्ययनरत कुल लक्ष्य 66 बच्चों को वैक्सीन लगाया गया। टीकाकरण शिविर का आयोजन हाईस्कूल में किया गया। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाया। इसके अलावा गांव के अन्य किशोर किशोरियों को भी वैक्सीन लगाया गया। शिक्षक एवं समाजसेवी शरद डड़सेना ने अपील की है कि 15 से 18 आयु वर्ग के सभी किशोर किशोरी समीप के टीकाकरण सेंटर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। तीसरी लहर को हराने के लिए वैक्सीन, मास्क व सामाजिक दूरी जरूरी है। शिविर में शिक्षक शरद कुमार डड़सेना, अभिमन्यु जोशी, पितांबर सिदार, दादू सिंह राजपूत, नुकेश साहू, माखन जांगड़े, सूर्यकांत, आरएचओ सुलोचना राज, ग्राम सचिव अजीत घृतलहरे, राधिका पटेल ,उषा पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बच्चों ने उत्साह के साथ लगवाया कोरोना का टीका
