- बलरामपुर में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग
बलरामपुर : जिले में पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर हमले के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष आफ़ताब आलम के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को लिखित ज्ञापन सौप जिले के पत्रकारों ने कार्यवाही की मांग किये है | विदित हो कि कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर पुलिस थाने के सामने में दबंगो ने हमला कर कलम के ताकत को दबाने का प्रयास किया जिसको लेकर छतीसगढ़ के पत्रकारों में आक्रोश उमड़ रहा है इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष आफ़ताब आलम के नेतृत्व में बलरामपुर के जिले पत्रकारों ने भी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन सौप बलरामपुर थाने में भी अपराध पंजीबद्ध करने की मांग किया गया है ताकि लोक तंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार इन दबंगो के आतंक से निर्भीक होकर अपना काम कर सके ज्ञापन सौपने वालो में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष छतीसगढ़ वॉच के बीयूरो चीफ आफ़ताब आलम नव प्रदेश बीयूरो चीफ अंजुम अंसार द हितवाद के बीयूरो चीफ इजहार अहमद सिद्दीकीअम्बिकावानी के बीयूरो चीफ प्रवीण गुप्ता रिहन्द टाइम्स के बीयूरो चीफ नरेश तिवारी छतीसगढ़ फ्रंटलाइन्स के बीयूरो चीफ राजू ठाकुर दैनिक भास्कर के बीयूरो चीफ धुरन्धर तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार सामिल थे |