कोरोना अपडेट प्रांतीय वॉच

कोविड केयर सेन्टर को दान में मिला ऑक्सीजन मशीन

Share this

*  जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा ने दिया दान

(बलौदाबाजार ब्यूरो) दिनेश वाजपेई  |  कसडोल क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य  नवीन मिश्रा ने कोविड संक्रमण एवं बचाव में शुरू से ही सहयोग का हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने कोविड के गभीर मरीज़ों के इलाज़ में उपयोग आने वाली ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेशन उपकरण दान में दिया है। यह उपकरण सांस लेने में दिक्कत हो रहे मरीज़ों को वायुमण्डल से शुद्ध ऑक्सीजन लेकर मरीज़ को उपलब्ध कराता है।  मिश्रा ने कसडोल अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में आज मशीन ले जाकर एसडीएम  टेकचन्द अग्रवाल को सौंपा। अग्रवाल ने संकट की घड़ी में सहयोग के लिए आगे आने पर मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ  पैकरा, जनपद सदस्य  अविनाश मिश्रा और योगेश बंजारे उपस्थित थे। एसडीएम ने बताया कि दो और सेवाभावी नागरिकों ने कोविड केयर सेण्टर कसडोल को इस तरह की दो मशीनें दान करने की पहल की है। उन्होंने उनको भी धन्यवाद दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *