(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे | राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 हेतु जिले की ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है ।सत्यापन हेतु राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा बनाये गये स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर संकेतक अंक के आधार पर सत्यापन किया जा रहा है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चन्द्राकर ने बताया कि जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों स्वच्छग्राही द्वारा आवेदन किया गया है जिले से 10 ग्रामपंचायतों के स्वच्छग्रहीयो द्वारा इस पुरस्कार हेतु आवेदन किया गया था,जिसमे से अलग अलग विषय जैसे उत्कृष्ट स्वच्छाग्राही, उत्कृष्ट सेग्रिगेशन सेंटर , प्लास्टिक मुक्त गॉव, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन युक्त गॉव, स्वच्छ सूंदर सामुदायिक शौचालय श्रेणी में लिया गया है। राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए जिले में 3 स्वच्छग्राही व 2 ग्राम पंचायत का नामांकन व सत्यापन कर लिया गया है।
- ← सुकमा मुख्यालय पहुँच कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहसचिव गंगाराम नाग ने सौंपा ज्ञापन
- कोविड केयर सेन्टर को दान में मिला ऑक्सीजन मशीन →