रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस मौन प्रदर्शन करेगी. आज सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन होगा. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. गांधी हमारे अभिमान नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
प्रदर्शन में मंत्री कवासी लखमा के साथ मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक अमितेश शुक्ल, सांसद छाया वर्मा, किरणमयी नायक, शैलेश नितिन त्रिवेदी, विकास उपाध्याय समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.
1 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर कालीचरण महाराज
इससे पहले कालीचरण महाराज को खजुराहो से गिरफ्तार करने के बाद रायपुर जिला कोर्ट में जस्टिस चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया गया था. यहां उनकी पेशी के दौरान समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे. करीब 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में तैनात थे. कालीचरण समर्थकों को हाथ हिलाते हुए कोर्ट में घुसा. इससे पहले रायपुर पुलिस लाइन में डॉक्टरों ने उसका मेडिकल किया. जिसमें किसी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई. कालीचरण का कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आया. कोर्ट ने कालीचरण को 1 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.