लोरमी ब्यूरो (धनंजय दुबे ) | अनुशासन ही सफलता का सबसे सरल रास्ता है, दूसरों की सेवा करना किसी पूजा से कम नहीं | प्रकृति की रक्षा एवं स्वच्छता हेतु हर छात्र को प्रयास करते रहना चाहिए। उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम में कही गई | महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम धोबट्टी में आयोजित हुआ। शिविर का संचालन 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हुआ। शिविर में प्रतिदिन 2:00 से 4:00 बजे तक बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा। शिविर के समापन कार्यक्रम में मुक्तिधाम सेवा समिति के संयोजक सदस्य शरद डड़सेना ने कहा कि कोई भी आपदा हमें सीख देने के लिए आता है, कोरोना भी हमें कई प्रकार के सीख देकर जाएगा। हर छात्र अपने आप में पूर्ण होता है, उन्हें बेहतर प्रयास करते रहना चाहिए |
हर छात्र को अनुशासन का पालन करना चाहिए क्योंकि अनुशासन ही सफलता की सरल सीढ़ी है। अनुशासित छात्र ही सफल होते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप विद्यालय के प्राचार्य सी.एस.राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए छात्र समाज को जागरूक करने के लिए बेहतर प्रयास करते रहें। राजपूत युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि दूसरों के दर्द को समझना जरूरी है, मानव सेवा के लिए हम सभी को तत्पर रहना चाहिए। ग्राम सरपंच बसंत कश्यप ने कहा कि एनएसएस के छात्रों से सभी को प्रेरणा मिलती है। इस दौरान एनएसएस प्रभारी एनएस राजपूत ने पूरे 7 दिवस में हुए कार्यों एवं बौद्धिक चर्चा के बारे में विस्तार से बताया। समापन कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। शिविर के सात दिवसीय आयोजन में बौद्धिक परिचर्चा हेतु अलग अलग दिवस में लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान, एसडीओ तिवारी, प्रोफेसर एचएस राज, राधेश्याम साहू, के.के. जायसवाल, डॉ रूपेश साहू नेतराम साहू सहित अन्य उपस्थित हुए। शिविरार्थियों को योगशिक्षा प्रदान करने में गणेश कुलमित्र, रमाकांत कश्यप , गोपाल अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। शिविर में विशेष सेवा प्रदान करने वाले गीता प्रसाद यादव, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामनाथ कुलमित्र, शासकीय प्राथमिक शाला धोबट्टी, मुक्तिधाम सेवा समिति लोरमी एवं ग्राम सरपंच सहित अन्य का सम्मान विवेकानंद जी की तस्वीर भेंटकर किया गया। समापन कार्यक्रम में कोमल सिंह राजपूत, पवन अग्रवाल, नंदलाल खत्री, नरेश सिंह, महेश खत्री, महावीर सिंह राजपूत, अंकित मौर्य, दिलीप जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे |