रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 578/21 के आरोपी कालीचरण अभिजीत धनंजय सराग को मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास से हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है । हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा। इस प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा पूरी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काली चरण को हिरासत में लिया गया है।
गौरतलब है कि कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था। इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने जवाब दिया है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।