रायपुर। फरार कालीचरण बाबा पर एफआईआर दर्ज करने के बाद अब पुलिस तलाश में जुट गई है. आधा दर्जन से अधिक पुलिस टीम अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हो गई है. धर्म संसद में महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने पर टिकरापारा थाना में कालीचरण के खिलाफ धारा 294, 505 (2) तहत अपराध दर्ज किया गया है, जिसके बाद फरार बाबा की तलाश के लिए टिकरापारा थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार हुई है.
पुलिस की आधा दर्जन से अधिक की टीम रवाना मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में दबिश दे रही है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के बाद से कालीचरण बाबा की तलाश की जा रही है. रायपुर पुलिस से विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस टीम अन्य राज्यों में दबिश देकर तलाश कर रही है. भविष्य में और भी टीमों की रवाना किया जाएगा.