(रायपुर ब्यूरो ) | दिनांक 25 व 26 दिसंबर 2021 को मठपुरैना रावण भाटा में धर्म संसद में उस समय बवाल मच गया जब एक संत ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसके बाद उन संत पर कई जगह शिकायत की गई |
इसी कड़ी में समाज के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित आयोजको पर कार्यवाही की मांग की है |
चिन्हित व्यक्तियों के नाम कुछ इस प्रकार है :- मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल , गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम सुंदर दास जी महंत , प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम , उद्योग कवासी लखमा , संसदीय सचिव एवं विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय , नगर पालिक निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे, पार्षद सतनाम सिंह पनाग , पर्षद मन्नु विजेता यादव , सुशील ओझा एवं सचिन शर्मा सहित अन्य शामिल है | उक्त ज्ञापन रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को शशि व्यास , मयंक यादव , विरेन्द्र चौबे , रविंद्र राटोर, राजा भैय्या सिंह , नरेंद्र देवांगन, दीपू , आयुष सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन सौंपा |