राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आज (मंगलवार) बारिश (Delhi-NCR Rainfall) हो सकती है, जिसकी वजह से सर्दी (North India Cold Wave) के बढ़ने के आसार हैं. वहीं, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में आज बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. वहीं, कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देने वाला है और सैलानी पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजधानी दिल्ली में आज और कल (28-29 दिसंबर) को बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, आज राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हालांकि, एक हफ्ते पहले तक पारा और भी नीचे गिर चुका है, जिसके बाद तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी. दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को बारिश होने के बाद मौसम में एक बार फिर से ठंडक बढ़ी है. IMD ने भविष्यवाणी की है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. राजधानी क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है.
- ← 115 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला…एसपी ने जारी किया सूची
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य आयोजकों पर कार्यवाही की मांग करते हुए हिंदू समाज के प्रबुद्धजनों ने रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से की शिकायत →