रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में ‘‘न्याय व स्वावलंबन का छत्तीसगढ़ मॉडल’’ थीम पर केन्द्रित छत्तीसगढ़ शासन के वर्ष 2022 के वार्षिक कैलेंडर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ वर्ष 2022 का विमोचन किया। वर्ष 2022 का कैलेण्डर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर केन्द्रित है। जिसमें आकर्षक फोटोग्राफ्स के माध्यम से शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया है। जनसम्पर्क आयुक्त दीपांशु काबरा और संयुक्त सचिव जनसम्पर्क उमेश मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- ← वार्ड 5 कोसा नगर के नव निर्वाचित पार्षद संदीप निरंकारी के निकली आभार रैली…बहनों व माताओं ने झूम झूम कर मनाई खुशियां
- Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) : 28/12/2021 →