तापस सन्याल। रायपुर:- उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में रेल रोको आन्दोलन से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । इसके फलरूवरूप इस खण्ड पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली गाड़ी: –
(1) गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 28 दिसंबर,2021 को रद्द रहेगी ।
(2) गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 30 दिसंबर,2021 को रद्द रहेगी ।