बेमेतरा। अशोका विहार कॉलोनी में चार सूने मकानों में ताले टूट गए हैं घटना के कुछ देर बाद मकान मालिक रामविशाल मिश्रा सरपंच झिरिया अन्यत्र टूर से मकान मालिक के पहुंचने के उपरांत घर के ताला टूटने व समान घर बिखरे पड़े देखकर बेमेतरा थाने में सूचना दी गई तब तक अज्ञात चोर कीमती सामान लेकर फरार हो चुके थे अशोका विहार कॉलोनी के अध्यक्ष एवँ पत्रकार अनिल त्रिपाठी किराएदार उमेश शर्मा, श्रद्धा तिवारी पति अजय तिवारी एवं रामविशाल मिश्रा झिरिया वाले सरपंच के मकान में चोरी की घटना हुई मकान मालिक के द्वारा बेमेतरा थाने में सूचना दी गई तत्काल मौके पर पुलिस स्टाफ पहुंचकर जांच-पड़ताल पश्चात कार्यवाही की जा रही है श्रद्धा तिवारी पति अजय तिवारी भी अन्यत्र प्रवास पर हैं तथा अनिल त्रिपाठी भी अपने गांव गए हुए हैं प्रवास पर गए लोगो को आसपास के मकान मालिकों को सूचना दी गयी पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है आसपास व कालोनी में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है
- ← कोरोना के खिलाफ अख्तर हुसैन कुरैशी का जनजागरण पदयात्रा…कोरोना से बचने के लिये लोगों को किया जागरूक
- दिल्ली ने नहीं सुनी आवाज बस्तर सांसद दीपक बैज अब करेंगे सत्याग्रह, →