नई दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का साया पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी मंडराने लगा है। ऐसे में इन राज्यों में चुनाव के टलने की अटकलें भी तेज हो गई। माना जा रहा है चुनाव आयोग इस पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकता है। चुनाव आयोग की आज एक अहम बैठक होने वाली है। बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही चुनावों को लेकर टिप्पणी कर चुका है और सरकार व चुनाव आयोग से आग्रह कर चुका है। इस बीच क्या चुनाव आयोग कोरोना काल की दूसरी लहर की गलतियों से सीख लेते हुए चनावों को टाल सकता है?
आज होने वाली है अहम बैठक
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों को टालने की संभावना न के ही बराबर है। सम्भावना है कि इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर कोई फैसला लिया जाए। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा चुनाव आयोग के अधिकारी भी शामिल होंगे और पांचों राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं और ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे पर मंथन करेंगे।