रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लिए एक और दुखद खबर सामने आई है। प्रदेश प्रवक्ता एम ए इकबाल का निधन हो गया है। कुछ दिन पूर्व ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी के निधन से भी पार्टी को क्षति पहुंची थी। संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि एम ए इकबाल की मैय्यत आज उनके मकान छोटापारा, प्रायमरी स्कूल के पास से मौदहापारा कब्रिस्तान ले जाई जाएगी।
- ← बैंक के चपरासी ने बाथरूम में की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- मैनेजर मुझे परेशान करता है…
- नशेडिय़ों ने युवक पर बियर बॉटल से किया हमला… पत्नी ने लहूलुहान हालत में पहुंचाया अस्पताल… →