प्रांतीय वॉच

बैंक के चपरासी ने बाथरूम में की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- मैनेजर मुझे परेशान करता है…

Share this

बिलासपुर। जिले से आज एक और आत्महत्या की खबर सामने आ रही है, यहाँ बैंक के प्यून ने ख़ुदकुशी कर ली है। सुबह परजनों ने घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर उसकी लाश लटकते हुए देखा। मृतक ने 2 सुसाइड नोट भी छोड़ है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी बसंत कुमार यादव(52) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा सहकारी केंद्रीय बैंक में चपरासी के पद पर पदस्थ था। वो वहीं रहता था। मगर कुछ दिन पहले वह रतनपुर स्थित अपने घर आया हुआ था। बसंत के बेटे तुलसी ने बताया कि शनिवार शाम को पिता जी सब्जी लेने गए थे। रात को खाना भी खाया। उसके बाद वह सो गए थे।

सुबह 4 बजे बाथरूम में लटकती मिली लाश 

परिवार वालों ने बताया कि तुलसी जब रात को उठा तो बसंत अपने बिस्तर पर नहीं था। इस पर तुलसी ने परिवार वालों को उठाया और बसंत की तलाश की तो सुबह करीब 4 बजे घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर बसंत की लाश लटकी थी। यह देखकर परिवारवाले भी दंग रह गए। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना रतनपुर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को फंदे से उतारा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *