गंडई । सारंग स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में स्व. देवव्रत सिंह की स्मृति में राज्य स्तरीय फ्लड लाईट बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन नगर में किया जा रहा है। शनिवार को शाम 4:00 बजे उदघाटन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पदमा सिंह, राजा आर्यव्रत सिंह, राजकुमारी शताक्षी सिंह रही । अन्य अतिथियों में एसडीओपी अनुराग झा, मन्नू चंदेल, नेता प्रतिपक्ष लियाकत अली, पार्षद दीलिप ओगरे, पार्षद क्रांति ताम्रकार उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि प्रथम पुरस्कार 20,000 स्व.देवव्रत सिंह की स्मृति में एवं द्वितीय पुरुस्कार 15,000 एवं कप, लियाकत अली द्वारा प्रदान किया गया है । समापन समारोह में मुख्य अतिथि जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष, राज्य युवा आयोग, छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता शत्रुहन मन्नू चंदेल, पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ अतिथि रूबी गरचा बॉलीबाल संघ, राजनांदगांव, राजिक सोलंकी, अध्यक्ष, अल्पसंख्यक विभाग
राजनांदगांव जिला होंगे ।वही विनर टीम को विधयक प्रति निधि भूषण मणि झा के हाथों पुरस्कार दिया जाएगा जिसमे नगर के सभी लोग मौजूद रहेंगे असरफ सिद्दीकी निप्पू रजक निसार खान आकिब खान उमेश भट्ट आयाश वाहने मोबिन खान मुजामिल खान आदिल सिद्दीकी वालीबॉल टूनामेंट में सभी मौजूद थे