रायपुर। पड़ोसी राज्य ओडिशा के राउरकेला से रायपुर आते समय ट्रेन में अशोक कुमार अग्रवाल का शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को ट्राली बैग चोरी हो गया जिसमें 15 लाख के सोने और हीरे के जेवर थे जिसे बिहार के पटना निवासी दो चोरों ने गायब कर दिया था। रायपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज करने के बाद रायगढ़ जीआरपी पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों सुनील कुमार गुप्ता और नदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी के जेवर को बरामद किया।
जेवरों की चोरी होने के बाद ट्रेन जब रायपुर पहुंची तो अशोक अग्रवाल ने रायपुर जीआरपी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अशोक ने जीआरपी पुलिस को बताया कि ट्राली बैग में परिवार का जेवर रखा था। जीआरपी को रिपोर्ट में अशोक ने बताया था कि परिवार के साथ रायपुर में शादी कार्यक्रम में आते समय रायगढ़ में बैग चोरी हो गया था। रायपुर जीआरपी ने मामला दर्ज कर उसे रायगढ़ जीआरपी को जांच के लिए भेज दिया था। जीआरपी ने रायगढ़ स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को ट्राली बैग लेकर आते देखा। हुलिया के आधार पर जीआरपी आरोपियों को पता लगाने में जुटी थी। जीआरपी ने रायगढ़ टाटानगर, हावड़ा रुट पर नजर रख रही थी। सही जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने बिहार के पटना निवासी सुनील कुमार गुप्ता और नदकिशोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार किया और निशानदेही पर चोरी हुआ जेवर बरामद किया। बरामद जेवरों की कीमत जीआरपी ने 70 हजार रुपये बताई है। आरोपितों को पकडऩे और चोरी गए जेवरों की बरादमदगी करने वाले टीम को आईजी रेलवे एससी द्विवेदी व एसपी रेल रायपुर ने नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।