बागबाहरा : खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने आज अपने निजी मीडिया प्रभारी के रूप भास्कर राव पांढरे निवासी ग्राम कोमाखान खल्लारी विधानसभा क्षेत्र को नियुक्त किया । मीडिया प्रभारी नियुक्त होने के बाद भास्कर राव ने विधायक द्वारिकाधीश यादव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस नए दायित्व का निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा से करूंगा । भास्कर राव के मीडिया प्रभारी बनने पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर , राहुल सलूजा (एल्डरमेन), वरिष्ठ पत्रकार मनोज शंकर गोयल एवं पत्रकार साथियों में रवि सेन , महेश हरपाल , सत्यप्रकाश चन्द्राकर , चर्चित नरेडिया , लोकेश्वर चन्द्राकर , लितेश परमार सौरभ तिवारी, सोमनाथ तोंडेकर ने बधाई दी है ।
भास्कर राव बने खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मीडिया प्रभारी
