लखनपुर : पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है दरअसल 21 सितंबर की रात लगभग एक बजे दो अज्ञात चोर ट्रक से डीजल चोरी कर अपने ट्रक वाहन से फरार हो रहे थे तभी वे लखनपुर पुलिस की बाउंड्री वॉल से टकरा गए और ट्रक छोड़ वे मौके से फरार हो गए पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए डीजल चोर आरोपियों की पतासाजी में जुड़ गई तब मुखबिर की सूचना और वाहन के नंबर से पता शाजी करने पर पुलिस ने मध्य प्रदेश ग्वालियर के दो आरोपियों रजत कुमार धाकड़ ,संतोष रजक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की उनके पास से 35 लीटर डीजल चोरी का बरामद किया गया है पूछताछ में दोनों युवकों ने डीजल चोरी करना स्वीकार किया। लखनपुर पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है इस कार्यवाही थाना प्रभारी मनोज प्रजापति उप निरीक्षक बैजनाथ पैकरा अजय शर्मा सहित थाना स्टाफ सक्रिय रहे।
ट्रक से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
