रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव और 17 वार्डों में उप चुनाव में कुल 1,393 प्रत्याशी हैं। इनके भाग्य का फैसला करीब आठ लाख से अधिक वोटर करेंगे। मतदान 2 दिसंबर को मतगणना 23 दिसंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि आम व उप चुनाव के तहत नगरीय निकायों के 385 वार्डों में 1,035 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में तीन लाख 87 हजार 530 पुरुष, तीन लाख 90 हजार 843 महिला और 47 अन्य सहित कुल सात लाख 78 हजार 420 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी प्रकार उप निर्वाचन में 12 हजार 689 पुरुष, 13 हजार 75 महिला, तीन अन्य सहित 25 हजार 767 मतदाता निर्वाचन में हिस्सा लेंगे।
- ← आज 19 दिसंबर 2021 का मेष राशिफल, सूर्य की करें उपासना, मिलेगा लाभ
- जिले में 955 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी →