बिलाईगढ़. आज 18 दिसंबर को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 265वीं जयंती है. इस उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा गुरु घासीदास की आशीर्वाद लेने गिरौदपुरी धाम पहुंचे हुए हैं. जिस को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं
बता दें कि हर वर्ष यहां गुरु मेले का आयोजन भी किया जाता है. बाबा गुरु घासीदास ने सनातन धर्म के लिए “मनखे मनखे एक समान” का नारा दिया था. समाज के लोग इस दिन बड़े उत्साह के साथ बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाते हैं. जगह-जगह पर जैतखाम की पूजा अर्चना की जाती है. आज सुबह से ही गिरौदपुरी धाम में बाबा गुरु घासीदास के अनुयायी गुरु गद्दी में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. शाम होते-होते लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां गुरु गद्दी के दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी सुख समृद्धि की कामना करते हैं.