प्रांतीय वॉच

DANTEWADA BREAKING : पुलिस की नक्सली मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर,2 देसी कट्टा और 1 वाकी-टाकी बरामद

Share this

दंतेवाड़ा।  गोन्डेरास के जंगलों में पुलिस की नक्सली मुठभेड़ हुई। जिसमे 2 महिला नक्सली ढेर हो गई। DRG के जवानों ने शव भी बरामद किया है।

शिनाख्ती के बाद 5 लाख रुपये इनामी हिड़मे कोहरामी जो कि मलंगिर एरिया कमेटी मेम्बर है और 1 लाख इनामी पोज्जे के रूप में की गई। घटनास्थल से 2 देसी कट्टा और 1 वाकी टाकी भी बरामद किया गया है। पूरा मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है। एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *