रायपुर। राजधानी रायपुर के मंडी गेट जंघेल प्लाजा स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में बड़ी चोरी हुई है. यहां चोरों ने दुकान का शटर और कांच का गेट तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े. पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चोरी हुए जेवरातों की कीमत करीबन 20 लाख रुपए दुकानदार ने बताई है. वहीं इस वारदात के बाद पुलिस के आलाधिकारी समेत FSL और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है.
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि ये पूरी घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक कल देर रात 2 बजे के आस-पास नकाबपोश 2 शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. शातिरों ने बड़े ही आराम से दुकान की शटर का ताला तोड़ा फिर कांच का दरवाजा भी तोड़कर करीबन 20 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े है. आस-पास के लोगों से अल सुबह ज्वेलरी शॉप के मालिक राम गोपाल अवधिया को इस घटना की सूचना दी.