रायपुर वॉच

CG BREAKING NEWS : शत—प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेज खोलने आदेश, निजी कॉलेज भी आदेश के दायरे में

Share this

रायपुर। देश में ‘ओमिक्रान’ की दस्तक और दहशत के बीच छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक 20 दिसंबर से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज शत—प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। अभी तक रोटेशन का नियम लागू था, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नया आदेश जारी कर दिया गया है।

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों इजाफा हो रहा है। इससे पहले पहली और दूसरी लहर की वजह से प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ था। हालांकि प्रदेश में स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई ONLINE कराए जाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन OFFLINE के मुकाबले कारगर साबित नहीं हुआ।

अब चूंकि प्रदेश में कोरोना नियंत्रित है और परीक्षाओं का समय नजदीक आ गया है, इस वजह से राज्य सरकार से सलाह के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कक्षाओं को शत—प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाने का आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि यह आदेश प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के साथ ही शासकीय और निजी महाविद्यालयों पर एक जैसा ही लागू होगा। जिसके मुताबिक 20 दिसंबर से सौ फीसदी उपस्थिति के साथ OFFLINE कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *