प्रांतीय वॉच

तीन वर्षो में भूपेश सरकार ने उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित किया है : अमरजीत चावला

Share this

महासमुंद। कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आज स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसियो ने एक दूसरे को बधाई देने के साथ केक काट कर सबका मुँह भी मीठा कराया ।

इस अवसर पर उपस्तिथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री और युवा कांग्रेस , एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी अमरजीत चावला ने उपस्तिथ कांग्रेसजनो का मुँह मीठा कराते हुवे सबको बधाई दी और उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार ने बीते तीन वर्षों में उपलब्धियों के नए आयाम खड़े किया है और प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है । किसान मज़दूरों के आर्थिक मज़बूती के लिये कई ऐतिहासिक निर्णय लिए, साथ ही साथ युवाओं महिलाओं के लिए रोज़गार के कई अवसर भी प्रदान किया है।

श्री चावला ने आगे कहा कि भूपेश सरकार ने आदिवासियों के उत्थान और वनोपज ख़रीदी में नए आयाम स्थापित करने के साथ नरवा गरवा घुरवा बाढ़ी जैसी योजनाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने का काम किया हैं,शिक्षा स्वास्थ और रोज़गार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर प्रदेश का सम्मान पूरे देश में बढ़ा कर देश के सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बने और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश को कई इनाम दिलवाया और प्रदेश की जनता का मान बढ़ाया ।

प्रदेश की संस्कृति से पूरे देश को परिचित करा तथा राम वन गमन पथ बना कर पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को बधाई देते हुवे अमरजीत चावला ने कहा प्रदेश सुरक्षित हाथों में है और प्रदेशवासियों का भविष्य उज्जवल है क्यूँकि प्रदेश के संवेदनशील छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री प्रदेश के हीत को सर्वोपरी रखते हुवे कार्य कर रहे है ।

इस अवसर पर कांग्रेस भवन में ज़िले के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष खिलावन बघेल पार्षद और शहर महामंत्री गुरमीत चावला पार्षदगण अनवर हुसैन, सुनील चंद्राकर, डमरूधर माँझी , योजना सिंह श्रीमती सती साहू , गिरजा चंद्राकर ने भी भूपेश सरकार के उल्लेखनीय और उपलब्धियों भरे तीन वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी । इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस भवन में पूर्व पार्षद तुलसी साहू मृत्युंजय बोस, राजू साहू , हर्षित चंद्राकर , लीलू साहू ,शाहबाज़ राजवानी ,कमल प्रजापति, इमरान कुरेशी, संतोष ठाकुर, मनोहर ठाकुर , सिकंदर खान, टोमन सिंह काग़ज़ी, लक्ष्मी बाघ ,टोवा राम, कुणाल चंद्राकर सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्तिथ थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *