संतोष ठाकुर,तखतपर। शासकीय जे एम पी महाविद्यालय तखतपुर में छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें प्राइवेट प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। जब कोई भी छात्र प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए एडमिशन लेने जाता है तो कम्प्यूटर सेंटर में उनको सीट फूल है बता दिया जाता हैं और सब कम्प्यूटर सेंटर वाले भी परेशान हैं और उनसे ज्यादा छात्र और उनके अभिभावक भी,गिने चुने ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटर बस में ऑनलाइन फॉर्म डल रहा है। बहुत से छात्रों द्वारा व कम्प्यूटर सेंटर के संचालको द्वारा इस प्रकार की सूचना छात्र संघ के छात्र नेताओं को मिलने पर छात्र नेताओ द्वारा आज त्वरित रूप पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मधुलिका लाल को ज्ञापन दिया गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आयुष सिंह ठाकुर द्वारा छात्रों को रही विकराल समस्या से प्राचार्य को अवगत कराया गया व उनके द्वारा कहा गया तखतपुर ग्रामीण अंचल है व कई कम्प्यूटर सेंटरों द्वारा मनमाने रूप से एडमिशन करने के लिए आवश्यकता से अधिक फीस लिया जा रहा है ।जिससे बहुत छात्रों के भविष्य अंधकार में हैं और हर छात्र की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती जिसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं,मध्यरात्रि को पोर्टल खोला जाता है ये कुछ साठ-गांठ होने की आशंका को और बढ़ाती है और इस प्रकार की गोरख धांधली को रोकने के लिए उनसे उक्त कार्यवाही करने की मांग की गयी। प्राचार्य के द्वारा तुरन्त विश्विद्यालय फोन कर के बात की गय ।जिसमे पाया गया कि हर कक्षा में सीट संख्या अभी अभी खाली हैं व छात्रों के हित मे बात की गयी व आवेदन की प्रति विश्विद्यालय व तखतपुर एस डी एम को प्रेषित करने की बात कही गयी। इस अवसर पर छात्र नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आयुष सिंह ठाकुर,शुभम क्षत्रिय,पंकज साहू,मोहन पाण्डेय,पंकज महोबिया,सत्यम सिंग,ऐलिस्टर मसीह,अरमान महिलांगे आदि छात्र नेता व छात्र उपस्थित थे।
- ← उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह ने बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी
- सुब्रत राय समेत 44 के खिलाफ केस दर्ज, करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला →