रायपुर वॉच

BIG BREAKING : सीएम बघेल ने विजय दिवस पर दी शुभकामनाएं, तो शादी की उम्र में बदलाव के फैसले पर कहा यह

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश की संस्कारधानी राजनांदगांव और सांस्कृतिक नगरी खैरागढ़ के प्रवास पर हैं। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे शाम को राजधानी लौटेंगे और रात में कवि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे पहले आज उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम बघेल ने कहा कि भारत सैनिकों के अभूतपूर्व साहस को नकारा नहीं जा सकता। युद्ध में उनके साहस की वजह से भारत का गौरवशाली इतिहास कायम है। सीएम बघेल ने सभी शहीदों को नमन किया।

देश में युवतियों के विवाह की आयु सीमा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब देश में युवतियों के विवाह की वैध आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी गई है। मोदी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिस पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब तो यह चलन में आ चुका है। क्योंकि ग्रेजुएशन करते में ही 21 साल बीत जाते हैं, तो कैरियर को लेकर आज के युवा कहीं ज्यादा चिंतित होते हैं और विवाह की बाद में सोचते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी की वारदात में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को दोषी पाए जाने के बाद अब संसद से लेकर यूपी तक मचे बवाल को लेकर कहा कि जो किसानों को चुटकियों पर ठीक करने की बात करें, पत्रकारों को गालियां दें, ऐसे शख्स को केंद्र सरकार द्वारा संरक्षण दिया जाना चिंता का विषय है। सीएम बघेल ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी क्या मजबूरी हो सकती है, जो इतने के बावजूद उन्हें सरकार में बिठाए रखें हैं, बड़ा सवाल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *