देश दुनिया वॉच

चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ शुरू, मनोज तिवारी ने गानों से बांधा समां

Share this

चित्रकूट । चित्रकूट हिंदू एकता महाकुंभ में दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने चित्रकूट आकर भगवान कामतानाथ के मंदिर में माथा टेक दर्शन किया। तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषित जगदगुरू रामभद्राचार्य से मुलाकात कर हिंदू एकता महाकुंभ कार्यक्रम स्थल बेड़ी पुलिया आकर मंच से सभी संत महंत और हिंदू एकता में आए हुए व्यक्तियों का अभिवादन करते हुए संगीत शुरू किया। संगीत के बोल रहे `मेरी बूढ़ी माता है मेरा उस से नाता है` मनोज तिवारी यह गाना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

गाना सुन श्रवण करता जमकर झूमे। इसके बाद हिंदू एकता महाकुंभ के बारे में मनोज तिवारी गाते हुए बताया कि पंथ चाहे अनेकों हिंदू सब हम एक हों, तीसरे गाने में काशी विश्वनाथ जी का ध्यान करते हुए गीत शुरू किए। बता दें कि कल भी हिंदू एकता महाकुंभ में शिरकत करेंगे और कल रात्रि को भी उनका कार्यक्रम रहेगा। तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ के पहले दिन देश के कोने कोने से साधु संतों और सनातन धर्म को मानने वाले लोग पहुंचना शुरू कर दिए हैं। हिन्दू एकता महाकुंभ के पहले दिन यानी निर्मोही अखाड़ा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 1100 मात्र शक्तियों की कलश यात्रा निकाली गईं। जो निर्मोही अखाड़ा से चलकर कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा पहुंची। जगह-जगह पर पुष्पों की वर्षा हुई। साधु संत भगवान श्री राम नाम पर मग्न होकर नाच रहे थे। यानी धर्मनगरी चित्रकूट में भगवान श्री राम नाम से गुंजायमान हो रहा था। सुरक्षा व्यवस्था के भी खासा इंतज़ाम थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र थी। हिंदू एकता महाकुंभ में लगभग 5 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों ने डेरा डाल लिया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर तैयारियों पर जुटे हुए हैं। यह कार्यक्रम का आयोजन पद्म विभूषण से सम्मानित जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज की अध्यक्षता में किया जा रहा है जिसकी रूपरेखा तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज कर रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *