रायपुर।राजधानी में ऐसी जगह से जेवर चोरी हुए जिस स्थान को सबसे अधिक सुरक्षित माना जाता था. विवेकानंद आश्रम स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से रिटायर्ड एडिशनल एसपी मुकेश खरे का जेवरों से भरा डिब्बा गायब हो गया. सड्डू स्थित शिवाजी पार्क में रहने वाले रिटायर्ड एडिशनल एसपी खरे ने अपने बेटों की शादी के लिए जेवर खरीदे थे.सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्होंने पूरे जेवर को लॉकर में रख दिया. उसी से कुछ जेवर निकालने सोमवार दोपहर बैंक पहुंचे. जब उन्होंने लॉकर खोलकर देखा तो अंदर से दोनों डिब्बे गायब थे. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी बैंक प्रबंधन को दी. बैंक प्रबंधन भी हैरान रह गया. बिना लॉकर तोड़े कैसे जेवरों से भरा डिब्बा गायब हो गया. लॉकर रूम बैंक के भीतर है. लॉकर की एक चाबी अधिकारी के पास थी, तो एक बैंक के पास हैं. दोनों चाबियों के मिलान के बाद लॉकर खोला जाता है. जिसके बाद बैंक प्रबंधन भी जांच के घेरे में हैं.
इधर पुलिस का कहना बै कि लॉकर रूम में कैमरा लगा हुआ है. बैक में सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मांगा गया है। वहीं लॉकर रूम के इंचार्ज और उधर आने जाने वाले कर्मचारियों की सूची मांगी गई है. क्यों कि लॉकर से जेवर का चोरी हुआ है तो बाहर का आदमी ये काम नहीं किया है.