रायपुर वॉच

CG BIG BREAKING : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कार, खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत, 7 बुरी तरह घायल

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है, तो 7 लोगों के बुरी तरह से घायल होने की सूचना सामने आई है, जिन्हें उपचार के लिए कोंडागांव में दाखिल कराया गया है।

विदित है कि मंगलवार को प्रदेशभर से आंगनबाड़ी कार्यकताओं का जत्था राजधानी पहुंचा था। हजारों की तादाद में एकत्र होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में हिस्सा लिया, जिसके बाद अपने—अपने गंतव्य के लिए कार्यकर्ताओं की रवानगी शुरु हो गई।

लौटने वालों में बीजापुर से आईं कार्यकता भी शामिल थे, जो एक स्कार्पियो से लौट रहे थे। बीजापुर पहुंचने से पहले कोंडागांव के करीब उनकी स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियों का एक हिस्सा बुरी तरह से भीतर की ओर चिपक गया। इस हादसे में दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। वहीं 7 कार्यकर्ताओं को घायल स्थिति में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *