छत्तीसगढ़। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मेे देश भर में उत्साह के साथ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव में देश भर मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित करना, उनके कार्य एवं त्याग के विषय में देश एवं दुनिया के लोगों को अवगत कराना, जिन्होंने देश की आजादी केे लिए अपने प्राणों की आहूति दी है उनके इस बलिदान को सम्मानित करना ,एवंउनके नाम से डाक टिकट भी जारी करना इत्यादिकियेजा रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2021 से 75 हफ्ते तक मनाया जा रहा है। इसी कडी में भारत शासन के निर्देष अनुसार दिनांक 10 एवं 11 दिसंबर 2021 को एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली में आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी.के मजूमदार, सीजीएम एनएमडीसी बीआईओएम बचेली थे। उनके अतिरिक्तश्री बी. वेंकटेश्वरलु मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन, श्री रविन्द्र नारायण मुख्य महाप्रबंधक एम एंड एस/सीएमसी, श्री वी. एस. कोसमा मुख्य महाप्रबंधक माइनिंग इसके अलावा विभागध्यक्ष सीएसआर,विभागध्यक्षसिविल, विभागध्यक्ष केमिकल लैब, विभागध्यक्ष पर्यावरण विभाग, इनके अलावा सीआईएसएफ, व वन विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सीएसआर,सिविल एवं पर्यावरण विभाग एनएमडीसी बचेली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
उपरोक्त इन सभी अतिथिगणों ने उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करते हुए फलदार एवं अन्य पौधों का रोपणकिया।
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के दौरान वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधियॉ जारी रहेंगी। जिस हेतुएनएमडीसी लिमिटेड ने कर्मचारियों और समाज के विभिन्न वर्गो की सक्रिय भागीदारी हेतु स्वतंत्रता के महत्वपूर्ण 75 वर्ष मनाने के लिए गतिविधियों विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है।