स्कूलों में नौनिहाल बच्चों के देखरेख में नहीं है कोई शिक्षा विभाग का कर्मचारी |
अफ्ताब आलम : बलरामपुर/ बलरामपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला कोठी खंड में नौनिहाल बच्चे बिना शिक्षक के शिक्षा ग्रहण करने मजबूर हैं, ग्यारह दिसंबर से हड़ताल पर शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर एक सूत्रीय मांग को लेकर स्कूली शिक्षक हड़ताल में अनिश्चितकालीन के लिए चले गए हैं, वही शिक्षा विभाग से जिस कर्मचारी को बच्चो के देख रेख में ड्यूटी पर लगाया गया है वह कर्मचारी भी स्कूलों में चंद समय देकर स्कूल से निकल जा रहे हैं, बच्चे सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बगैर किसी के देखरेख में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, बच्चों के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो जाती है तो इस अनहोनी का जवाबदार आखिर कौन होगा |
जिला प्रशासन को हड़ताल में चले गए शिक्षकों के स्कूल में जवाबदारी पूर्वक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की देखरेख के लिए ड्यूटी लगाया जाना आवश्यक है वरना बच्चों के साथ कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने बलरामपुर विकासखंड के कोठी खांड प्राथमिक शाला स्कूल पहुंचकर बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि टीचर हमारे हड़ताल पर चले गए हैं एक सर आए थे दीसरे स्कूल के वह भी 1 घंटे स्कूल में रह कर छुट्टी से पहले चले गए|
खबर प्रकाशन के बाद अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कितनी गंभीरता से मामले को संज्ञान में लेती है और हड़ताली शिक्षकों के स्कूल में जवाबदारी पूर्वक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का बच्चों के देखरेख में ड्यूटी लगाती है|