संतोष ठाकुर/ तखतपुुर ।साइबर फ्रॉड एवं साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एलुमनी एसोसिएशन तखतपुर एवं शा जे एम पी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं हेतु किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा का स्वागत महाविद्यालय परिवार की ओर से अध्यक्ष प्राचार्य डॉ श्रीमती मधुलिका लाल का स्वागत एलुमनी एसोसिएशन की ओर से सचिव मंजीत सिंह चंचल द्वारा नगर निरीक्षक मोहन भारद्वाज का स्वागत मनीष सोनी द्वारा किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में साइबर फ्रॉड एवं साइबर क्राइम पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों का पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया एवं इससे बचने के उपाय भी छात्र छात्राओं को बताए। छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें इसके प्रति किस तरह जागरूक रहा जाए। इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी एवं 5 महत्वपूर्ण टीप दी गयी । 2 घंटे के इस सेमिनार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं साइबर सेल प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के बारे में विस्तार से बताया । रोहित झा ने कहा कि साइबर स्पेस में किसी भी तरह के अनावश्यक संदेश मेल मैसेज आदि को बिना विश्वासनियता के ना खोले न ही उस पर किसी भी तरह का रिप्लाई करें ।तो आप हमेशा साइबर क्राइम से बचे रहेंगे। बैंकों के संबंध में धोखाधड़ी, एसएमएस के द्वारा धोखाधड़ी, फोन कॉल के द्वारा धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग के द्वारा धोखाधड़ी, फेसबुक आदि विभिन्न सोशल मीडिया से किए जा रहे फ्रॉड, सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी के प्रसारण एवं उससे बचाव एवं सावधानियों पर भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन एलुमनी एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनीष सोनी ने किया। कार्यक्रम में डॉ बी डी जांगड़े, डॉ एस के पांडे़ , डॉ राजीव शर्मा , डॉ श्रीमती मीना शर्मा, डॉ सीमा नेगी,डॉ डी पी चंद्रवंशी, गुरचरण बग्गा, परवेज भारमल, मनजीत सिंह चंचल सहित कॉलेज के अनेक प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थेl।
- ← बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाने सतनाम भवन में बैठक संपन्न
- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 21 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग से रवाना होगी →