रायपुर वॉच

विपक्ष के सदस्यों ने गर्भगृह में किया हंगामा, विस अध्यक्ष ने किया निलंबित, सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा ही दिन था। कुल 5 दिनों के लिए आहूत विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ शुरु हुआ। प्रश्नकाल में विपक्षी सदस्यों ने पीएम आवास योजना को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोल दिया। सदन में गर्मागरम बहस के दौरान विपक्षी सदस्यों ने गर्भगृह में प्रवेश कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विपक्ष के सभी सदस्यों को जमकर फटकार लगाई और सदन की कार्रवाई को सुचारु ढंग से चलाने की अपील की। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश को नजर अंदाज कर हंगामा जारी रखा, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने विपक्ष के सभी सदस्यों को आज दिनभर की कार्रवाई के लिए निलंबित कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई भी आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले पीएम आवास योजना के अधुरे होने, गरीबों को आवास आवंटित नहीं किए जाने के मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाया, जिस पर सत्तापक्ष का जवाब तो आया, लेकिन विपक्ष ने संतुष्ट नहीं होने की बात कहते हुए हंगामा शुरु कर दिया। विपक्ष की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल खड़े हो गए, तो सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे और अमरजीत भगत खड़े हो गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *