देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर लोकार्पण किया गया।इस पतित पावन खुशी के मौके पर आज नगर मंडल खरसिया भाजपा द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राम मंदिर एवम शिव मंदिर में भगवान राम एवम शंकर की आरती की गई,तत्पचात राम मंदिर के महंत श्री त्रिवेणी दास जी का शाल श्रीफल से सम्मान कर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया ,इस खुशी के मौके पर स्टेशन चौक में सभी मुह मीठा करने प्रसाद वितरण किया गया।काशी में प्रधानमंत्री के द्वारा किये जा रहे लोकार्पण कार्यक्रम को सभी ने बड़े
टीवी स्क्रीन पर लाइव देखा।
आज के कार्यक्रम में वरिष्ट भाजपा नेता दीनदयाल अग्रवाल,जिला मंत्री महेश साहू,नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,संजय मित्तल,नगर महामंत्री विजय शर्मा,पार्षद गण सोनू अग्रवाल,राधे राठौर,हरे राम चन्द्र,सुमीत रावलानी,उमाशंकर शर्मा,साहिल शर्मा चीनू,अभिषेक मित्तल,अखिल गर्ग,शुभम कंकरवाल,कन्हैया यादव,जय प्रकाश श्रीवास,रतन राठौर एवम महका मंडल के अध्यक्ष पालू राठौर ,चपले मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल ,दिनेश पटेल इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।।