छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र से सोमवार शुरू हो रहा है। पांच दिनों का सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन कोई कार्यवाही नहीं होगी। लेकिन हंगामा मंगलवार से होगा। पहले दिन विधानसभा के नियमों के अनुसार सीटिंग विधायक के निधन पर उनके सम्मान में पहले दिन शोक और श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार से पक्ष-विपक्ष के बीच तनातनी देखने को मिलेगी।
विपक्ष धान खरीदी, मंडी विधेयक समेत धर्मांतरण से जुड़े विवाद जैसे मुद्दों को लेकर हर रोज स्थगन प्रस्ताव के जरिए सरकार को घेरने का रणनीति बनाई है। वहीं सरकार इस सत्र में अपने सरकारी काम निपटाएगी
सरकार की ओर से साल के दूसरे अनुपूरक बजट समेत तीन विधेयक पारित किए जाएंगे। विपक्ष के तेवर और नगारीय निकाय चुनावों की व्यस्तता को देखते हुए सत्र के 17 से पहले ही खत्म कर दिए जान की भी खबरे हैं। इधर सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने रविवार को दोपहर स्पीकर डा.सीडी महंत से मुलाकात कर सरकार के कार्यों की जानकारी दी।