देश दुनिया वॉच

ज्यादा गर्म पानी पीने की ना डालें आदत, सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

Share this

सर्दियों में क्यों नहीं पीना चाहिए ज्यादा गर्म पानी। ज्यादा गर्म पानी पीना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक।
ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग पानी पीना कम कर देते हैं। वहीं कुछ लोग गुनगुना पानी पीने की आदत डाल लेते हैं। इसके अलावा हल्की जुकाम या गले में दर्द की वजह से भी व्यक्ति गर्म पानी का सेवन करता है। वैसे तो गर्म पानी को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा गर्म पानी पीते हैं तो ये सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। जानिए आपको किस तरह के नुकसान हो सकते हैं।ज्यादा गर्म पानी पीने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

पेट में जलन की समस्या
जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर के अंदरूनी अंगों पर असर पड़ सकता है। लंबे समय तक गर्म पानी का सेवन करने पेट में जलन की समस्या भी हो सकती है।

किडनी पर पड़ता है असर
किडनी, शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है। लेकिन ज्यादा गर्म पानी पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में इसका असर किडनी पर पड़ता है।

नींद में खलल पड़ता है
कई स्टडीज में ये बात सामने आई है कि गर्म पानी से नींद पर भी असर पड़ सकता है। अगर आप रात में सोने से पहले गर्म पानी पी लें तो इससे बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में ना चाहते हुए भी नींद डिसटर्ब हो ही जाती है।

नसों में सूजन का खतरा
बिना प्यास के या जरूरत से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करने से शरीर में सूजन की समस्या हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि जब आपको प्यास लगे तभी पानी पिएं क्योंकि बार-बार गर्म पानी पीने से सिरदर्द भी बढ़ता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *