संजय महिलांग संवाददाता
बेमेतरा। बनारस में पीएम नरेन्द्र मोदी के दिव्य काशी एवं भव्य काशी कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यों के लोकार्पण की जनाकारी देते हुए। प्रभारी व भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों द्वारा 13 दिसंबर को लोकार्पण हो रहा है, यह हम सभी के लिए अत्यंत ही प्रसन्नता एवं गौरव का विषय है। जिसमें देश भर से धर्माचार्य, साधुसंत, प्रबुद्धजन, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रमों की रचना की है। जो 13 दिसंबर से शुरू होकर मकर संक्रांति तक चलेंगे।
दीवान ने कहा कि 13 दिसंबर को देश के सभी ज्योतिर्लिंगों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, देश भर में लगभग 51,000 स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाये जायेंगे जिस पर “दिव्य काशी – भव्य काशी” के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। पार्टी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी ईकाई का एक बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम किसी न किसी मंदिर, मठ, आश्रम या अन्य धार्मिक स्थल पर आयोजित होगा। जिसमें साधु-संतों, धर्माचार्यों, प्रबुद्धजनों, पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में “दिव्य काशी- भव्य काशी” पर साहित्य भी दिया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में धर्माचार्यों एवं साधु-संतों को पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
भाजयूमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास घरडे ने कहा कि स्थानीय स्तर पर “दिव्य काशी- भव्य काशी” कार्यक्रम को लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। मंदिरों, मठों, आश्रमों, धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश के लोग दीपक जलाकर अपने घरों में भगवान शिव का आह्वान करेंगे। भाजपा प्रत्येक गाँव, नगर, शहर में दीपोत्सव के लिए अभियान चलाएगी। भाजपा की बूथ स्तरीय संपर्क करेगी और दीप वितरण की व्यवस्था देखेगी।
भाजयूमो जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने कहा कि 23 दिसंबर को काशी में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु एक महासम्मेलन में पीएम नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। किसान मोर्चा द्वारा सभी मंडलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 12 जनवरी को स्वाकमी विवेकानंद के जन्मदिवस पर काशी में युवा सम्मेलन का आयोजन होगा। भगत कुंभकार एवं अजय शर्मा ने भी आवश्यक जानकारी दी।