कोरबा। जिला पुलिस अंतर्गत कटघोरा थाने में पदस्थ एसआई पुहुप राम साहू का आज सुबह ह्रदयघात से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज शनिवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत को लेकर उन्हें कुसमुंडा एसईसीएल अस्पताल लाया गया था। जंहा डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मौत की पुष्टि की। उनके इस दुखद घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है।
- ← गंगा में विसर्जित होंगी बिपिन रावत की अस्थियां! बेटियों ने किया पिता और मां का अंतिम संस्कार देश ने नम आंखों से दी वीर सपूत को आखिरी विदाई
- खत्म नहीं होगा किसान आंदोलन?…छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने ऐसा क्या बोला कि उठने लगी अटकलें →