रायपुर : 2 अक्टूबर 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष भर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन का निर्णय लिया गया था। इस वर्ष 2 अक्टूबर 2020 को साल भर तक चलने वाले समारोह का समापन होगा। इस अवसर पर ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायतों में राष्ट्रपिता की मूर्ति/फोटो पर फूल माला अर्पण के अतिरिक्त उनके भजनों का गान, विचारो पर चर्चा आदि कार्यक्रमों का कार्यक्रम रखा जायेगा। वहीं इस कार्यक्रम की फोटो भी शेयर किया जायेगा। वहीं कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जयंती पर सभी कार्यक्रम सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते किया जायेगा। यह आदेश ने महानदी भवन से गौरव द्विवेदी प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नवा रायपुर ने जारी किया गया है।
गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, साल भर तक चलने वाले समारोह का होगा समापन
